Akhilesh meets KCR: तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट के बीच अखिलेश-केसीआर की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने ?

लखनऊ. देश में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मिलेंगे। अखिलेश और केसीआर की ये मुलाकात तेलंगाना सीएम के आवास 22 तुगलक रोड पर होगी। बताया जा रहा है, अखिलेश और केसीआर के बीच राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होगी।

लखनऊ. देश में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मिलेंगे। अखिलेश और केसीआर की ये मुलाकात तेलंगाना सीएम के आवास 23 तुगलक रोड पर होगी। बताया जा रहा है, अखिलेश और केसीआर के बीच राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होगी।

जानकारी के मुताबिक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे, तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात करेंगे। दिल्ली में सपा प्रमुख और टीआरएस प्रमुख की मीटिंग होगी। इस दौरान अखिलेश और केसीआर के बीच राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा हो सकती है। बता दें, तेलंगाना के सीएम केसीआर पहले से दिल्ली में मौजूद हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी दिल्ली पहुंच गये हैं। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी। माना जा रहा है, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं में चर्चा हो सकती है। बता दें, तेलंगाना सीएम केसीआर लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं, और तीसरे मोर्चे की तैयारी में जुटे हैं।

सीएम केसीआर लगातार भाजपा विरोधी नेताओं से मिल रहे हैं। ऐसे में अखिलेश और केसीआर की मुलाकात को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस के विरोधी के.चंद्रशेखर राव अब भाजपा के विरोधी भी नजर आ रहे हैं और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी भूमिका तलाश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button