शिवपाल यादव को लेकर मुलायम से मिले अखिलेश, जानें, नेताजी और अखिलेश के बीच क्या हुई बातचीत?

इधर यूपी के सियासी गलियारों में शिवपाल के भाजपा में शामिल होने के कयास तेजी पकड़ ही रहे थे कि अखिलेश यादव दिल्ली पहुंच गए। सपा प्रमुख ने इस दौरान अपने दिल्ली स्थित आवास पर सपा संयोजक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की।

यूपी की सियासत में समाजवादी पार्टी का का अहम किरदार है। प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में विजय पाने के उद्देश्य से बड़ी समाजवादी गठबंधन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव एक अहम सहयोगी रहे। लेकिन चुनाव में सपा गठबंधन को जनता द्वार नकार दिए जाने के बाद गठबंधन से सहयोगियों के छिटकने की खबरें सामने आने लगी हैं।

इसी कड़ी में खबर है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहियावादी) के संयोजक शिवपाल यादव के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। इस बात को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश के चाचा और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव सपा गठबंधन से किनारा कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं लेकिन ये कयास हकीकत में तब तब्दील होते हुए दिखे जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिवपाल यादव ने मुलाकात की। इसके कुछ ही दिन बाद ये सभी कयास तब और भी पुख्ता होते चले गए जब शिवपाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी और और सीएम योगी को फॉलो किया।

बहरहाल, इधर यूपी के सियासी गलियारों में शिवपाल के भाजपा में शामिल होने के कयास तेजी पकड़ ही रहे थे कि अखिलेश यादव दिल्ली पहुंच गए। सपा प्रमुख ने इस दौरान अपने दिल्ली स्थित आवास पर सपा संयोजक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की।

सूत्रों की माने तो अखिलेश और मुलायम की मुलाकात में शिवपाल यादव के मुद्दे पर भी बातचीत हुई है। इस दौरान अखिलेश के साथ आशू मलिक भी मौजूद रहे। अब देखना यह है कि बागी तेवर अख्तियार किए शिवपाल क्या वाकई भगवा खेमें से जुड़ जाएंगे या अखिलेश और नेताजी की रणनीति शिवपाल को मानाने में कारगर साबित होगी?

Related Articles

Back to top button