
लखनऊ : यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सदन में सीएम योगी के समाजवाद पर दिए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुआ कहा कि समाजवाद से ही रामराज्य आ सकता है. उन्होंने कहा की समाजवादी सिद्धांत पर चले बिना सबका साथ और सबका विकास कैसे सम्भव है ?
"जो रामराज्य है वही समाजवाद है। बीजेपी वाले कहते हैं सबका साथ सबका विकास। समाजवादी सिद्धांतों पर चले बिना सबका साथ सबका विकास कैसे संभव है?"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 3, 2023
– श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/5BeXqj3eUh
आपको बताते चले की राज्य विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा था कि देश समाजवाद नहीं रामराज्य से ही चलेगा. सीएम ने समाजवाद को अप्रसांगिक बताते हुए कहा था कि सपा के लोगों ने समाजवाद के नाम पर केवल पाखंड किया और अपने लोगों को मजबूत किया.
अब सपा प्रमुख ने सीएम के इसी बयान पर अपना जवाब दिया है, कि जब मैं नहीं था तो समाजवाद पर टिप्पणी की गई. समाजवाद में एक दूसरे का सम्मान सिखाया गया.उन्होंने कहा कि समाजवाद से ही रामराज्य आ सकता है, समाजवादी व्यवस्था से देश का उत्थान हो सकता है.
इस दौरान अखिलेश ने जाति जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को फिर से आड़े हाथ लिया उन्होंने बीजेपी के लोग सबको बराबर नहीं देखते हैं, इसलिए जाति जनगणना के विरोध में हैं.









