
अयोध्या: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज चुनाव प्रचार करने अयोध्या पहुंचे सभा के सम्बोधन से पहले सपा प्रमुख को साधु-संतों ने अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया,शंख बजाकर का स्वागत किया.
जिसके बाद उन्होने अपनी चुनावी को संबोधित किया और कहा कि भगवान राम,भगवान श्रीकृष्ण को प्रणाम है राम की पैड़ी को भी मैं नमन करता हूं ये चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है अयोध्या का आशीर्वाद सपा को मिलना चाहिए. अखिलेश ने वादों की बौछार करते हुए कहा कि गृहकर,जलकर माफ कर दिए जाएंगे 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
आगे कहा ये जनसमर्थन भगवान राम,हनुमान के बिना संभव नहीं है. किसानों को सर्किल रेट बढ़ाकर मुआवजा देंगे और किसानों को 6 गुना पैसे दिए जाएंगे. आज भगवान राम के नाम पर भी लूट हो रही है. 15 मिनट में बड़ी कमाई कर रहे हैं लोग.सपा सरकार में पुलिस,फौज में भर्ती होगी. बताते चलें कि अयोध्या में आने वाले 27 फरवरी को चुनाव है और इसके लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है.