BJP की जीत पर बोले अखिलेश- भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा !

कल आये चुनाव नतीजों में समाजवादी पार्टी और गठबंधन ने मिलकर कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. वही भजपा ने कुल 273 सीटों पर अपनी जीत दर्ज़ कर प्रदेश में वापसी की है.

लखनऊ: चुनाव नतीजे आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज ट्वीट कर जनता का आभार जतया. ट्वीट करते हुए लिखा कि “उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा.आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा जनहित का संघर्ष जीतेगा!” कल आये चुनाव नतीजों में समाजवादी पार्टी और गठबंधन ने मिलकर कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. वही भाजपा ने कुल 273 सीटों पर अपनी जीत दर्ज़ कर प्रदेश में वापसी की है.


बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद मैनपुरी की करहल की सीट से मैदान में थे और केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को शिकस्त दी है. हालाँकि प्रदेश में सपा और गठबन्धन ने कुछ खास कमाल नहीं कर सका लेकिन सपा की सीटों में ढाई गुना की बढ़ोत्तरी हुई है. अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में भाजपा अपना खाता तक खोलने में असमर्थ रही.
गौरतलब है कि सपा ने एक बड़ी टक्कर इस चुनाव में भाजपा को दी थी जिसमे कई दिग्गज चुनाव भी हार गए. इसमें सिराथू की सीट उदहारण हैं जहा उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ही चुनाव हार गए. समजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल ने उन्हें शिकस्त दी है.

Related Articles

Back to top button
Live TV