अखिलेश बोले, सपा काल में जिन परियोजनाओं की शुरुवात हुई थी, उनका फीता काट रही योगी सरकार…

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर सियासी तंज कसना शुरू कर दिया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, यूपी कहे आज का,नहीं चाहिए भाजपा।

बनारस में आज पीएम मोदी और सीएम योगी ने यूपी की ग्रामीण अर्थव्यवस्था व किसानों को सशक्त करने ‘बनास डेयरी संकुल’ की आधारशिला रख #यूपीमेंश्वेत_क्रांति का श्रीगणेश किया। जिसे लेकर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘सपा काल में अमूल प्लांट लगाने का फैसला हुआ था”, लखनऊ,कानपुर, बनारस में अमूल प्लांट लगना था”, उसे अमल में लाने में BJP ने पूरा कार्यकाल बिताया’, कैंचीजीवी भाजपा इस सच को छिपाएगी, अमूल कंपनी से पूछे दूध जैसा ये सफेद सच बताएगी।

Related Articles

Back to top button