प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण पर बोले अखिलेश..हमें कोई न्योता नहीं मिला..भेजा है तो कोरियर की पर्ची दिखाएं

सपा प्रमुख ने निमंत्रण मिलने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आ गई है। हमें कोई कोरियर भी नहीं मिला है।

Ram Mandir: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रामलला के प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिलने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमें कोई निमंत्रण नहीं मिला है। कोरियर से निमंत्रण पत्र भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो रसीद दिखाई जाए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों खबरें सामने आई थी कि वीएचपी नेता आलोक कुमार प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर अखिलेश यादव के पास गए थे। लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि हम अजनबियों से निमंत्रण पत्र नहीं लेंगे।

सपा प्रमुख ने निमंत्रण मिलने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आ गई है। हमें कोई कोरियर भी नहीं मिला है। यदि कोरियर भेजा गया है तो उसकी रसीद दिलवाई जाए।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। सरकार इसको भव्य और ऐतिहासिक बनाने में लगी है। समारोह में करीब 11 हजार वीआईपी मेहमान पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button