अयोध्या में अवधेश प्रसाद के लिए अखिलेश ने मांगा वोट, बोले- बीजेपी के लोग घबरा गए, इंडिया गठबंधन 400 सीटें जीत रही

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में प्रचार प्रसार आज शाम 5 बजे समाप्त हो जायेगा। प्रचार समाप्त होने के आखिरी दिन अयोध्या के फैज़ाबाद लोकभा सीट से इंडिया गठबधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनावी जनसभा करने पहुंचे। अखिलेश यादव में अपने शुरुआती संबोधन में कहा किबीजेपी के लोग घबरा गए हैं। अयोध्या के लोग बीजेपी प्रत्याशी को हरा देंगे और सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताएंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि हमें देश की एकता को बनाए रखना है। जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। ये चार चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है और जिस तरीके से बीजेपी नेताओं का भाषण और भाषा बदल गई है, उनके टेंट पंडाल खाली दिख रहे है, उससे पता चल रहा है की बीजेपी चारों खाने चित्त हो गई है। जो जनता सरकार बनाना जानती हैं वो नीचे भी लाना जानते है

उन्होंने आगे कहा कि ये बीजेपी वालों ने बड़े सपने दिखाते थे और सपने यहां तक दिखाए की सत्ता मिल जायेगे तो किसानों की आय दुगुनी हो जायेगी लेकिन नहीं हुयी। फसल तैयार करने पर खेत को छुट्टा जानवर से बचाना होता है। बीजेपी ने कृषि सामग्री भी महंगी कर दी गई है। महंगाई के बारे में बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि डीजल पेट्रोल कितना महंगा हो गया। सायकिल सस्ती थी उसे भी मंहगा कर दिया। दवाई का पत्ता मंहगा हो गया है।

अखिलेश यादव आगे कहा कि बीजेपी वालों ने वैक्सीन लगवा कर खतरे में जान डलवा दी। नौजवानों की नौकरी भी छीन ली। परीक्षा देकर घर लौटे तो पता लगा पेपर लीक हो गया, बीजेपी वाले जानबूझकर लीक करवा रहे, ताकि नौजवानों को नौकरी न देना पड़े। हमारी आपकी नौकरी तो छीनी ही बल्कि आपका एक तिहाई जीवन छीन लिया और ऐसा संकट पैदा कर दिया की शादी भी नही हो सकती। पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार बनाने का काम बीजेपी ने किया।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि ये वही बीजेपी वाले हैं जिन्होंने वोट मांगने के नाम चना, दाल और रिफाइंड समेत बहुत कुछ दिया था, लेकिन चिनाव ख़त्म होते चना, दाल और रिफाइंड गायब हो गए। हम अपने तमाम गरीब भाई बहन को कहके जा रहे हैं की हमारी सरकार आएगी तो राशन की गुणवत्ता बढ़ाएंगे और मात्रा भी बढ़ाएंगे। आटा के साथ साथ डाटा भी फ्री देने का काम करेंगे। डाटा गरीब लोगों को टेक्नोलॉजी में बहुत मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button