सरकार पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना बोले, वन नेशन और वन राशन का नारा देने वाले कही एक देश एक पूंजीपति का नारा न दे दे..

आजमगढ : जिले में दो स्थानों पर श्रद्वाजलि सभा और शोक संवेदना प्रकट करने आए सपा मुखिया और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होने कहा कि ज्ञानवापी विवाद पर उन्होने कहा कि ज्ञानवापी काफी पुरानी मस्जिद थी और भाजपा मूल मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए इनके अदृश्य सहयोगी समय-समय पर बाहर निकल आते है।

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में बुलडोजर चल रहा है लेकिन कल जिस अस्पताल का सीएम ने उद्घाटन किया वह भी अवैध है। पत्नी डिपंल के चुनाव लड़ाने के कयासों पर उन्होने कहा कि इसका फैसला पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया जायेगा। उन्होने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वन नेशन और वन राशन का नारा देने वाले कही एक देश एक पूंजीपति का नारा न दे दे। उन्होने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों के साथ अब गरीबों से भी मुनाफा कमाना चाहती है।

मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव फूलपुर पवई के पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव के घर पर पहुंचकर उनकी मां श्रद्वाजलि देकर शोक संवेदना प्रकट किया वहीं इसके बाद वे दीदारगंज थाना क्षेत्र के गद्दोपर गांव निवासी पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा के घर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी को श्रद्वाजलि दी और शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे। इसके बाद वह बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे और उनकी नीतियों पर सवाल उठाए।

Related Articles

Back to top button