अखिलेश ने बताया किन मुद्दों को लेकर लड़ेंगे चुनाव? युवाओं और किसानों पर दिया यह बयान!

अखिलेश ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो किसानों को मुफ्त सिंचाई दी जाएगी और 300 यूनिट बीजली फ्री कर दी जाएगी। वहीं युवाओं पर भी अखिलेश ने अपने विजन को रखा और कहा कि सपा सरकार बनने पर युवाओं को फिर से लैपटॉप दिया जायेगा।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश ने बताया कि वो अपने संकल्पों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और नौकरी बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश ने अपनी पत्रकार वार्ता के दौरान उन मुद्दों की भी जानकारी दी जो उनके चुनावी घोषणापत्र में अहम होंगे।

अखिलेश ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो किसानों को मुफ्त सिंचाई दी जाएगी और 300 यूनिट बीजली फ्री कर दी जाएगी। वहीं युवाओं पर भी अखिलेश ने अपने विजन को रखा और कहा कि सपा सरकार बनने पर युवाओं को फिर से लैपटॉप दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में युवाओं को जो लैपटॉप दिए गए थे वो आज भी चल रहे हैं।

अखिलेश ने इस यह भी कहा कि समाजवादी सरकार आने पर गरीबी और विकास के मुद्दे को देखते हुए नीतियां बनाई जाएंगी साथ ही शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम समाजवादी पार्टी करेगी। उन्होंने बयान देते हुए आगे कहा कि सपा बेसिक मुद्दों पर अपना पक्ष रखेगी साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर और ‘गरीब बच्चों को विदेश में पढ़ाई कराने में मदद करेगी।

Related Articles

Back to top button