
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी कैबिनेट विस्तार को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, “हम बेरोज़गार… पेपरलीक से प्रताड़ित… नौकरी के लिए भटक रहे युवा… अपने भविष्य को बचाने के लिए ये शपथ लेते हैं कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी-रोजगार देना है।”
शपथ के सामने दूसरी शपथ:
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 5, 2024
हम बेरोज़गार… पेपरलीक से प्रताड़ित… नौकरी के लिए भटक रहे युवा… अपने भविष्य को बचाने के लिए ये शपथ लेते हैं कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी-रोज़गार देना है।
साथ ही ये भी शपथ लेते हैं कि हम सक्रिय होकर अपने परिवार और आस-पास के मतदाताओं… pic.twitter.com/x3OFNDr4j7
उन्होंने आगे लिखा कि, “साथ ही ये भी शपथ लेते हैं कि हम सक्रिय होकर अपने परिवार और आस-पास के मतदाताओं को सौहार्दपूर्ण-सकारात्मक राजनीति के लिए जागरूक करेंगे व आगामी लोकसभा चुनाव में संविधान में विश्वास करेनवाले दलों को जिताने के लिए समाज से खुलकर अपील करेंगे।”









