देवरिया हत्याकांड के पीड़ित परिवारों के घर गए अखिलेश, मदद देने का किया ऐलान

बता दें कि जब अखिलेश यादव सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंचे. जहां पर परिवार का कोई भी सदस्य उन्हें मौजूद नहीं मिला.

देवरिया- देवरिया में हुए नरसंहार के बाद अखिलेश यादव दोनों ही पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे. उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की है. अखिलेश यादव कहते हैं, देवरिया की घटना प्रशासन और न्याय के लिए एक चुनौती है और डीएम मान रहे हैं कि एक के बाद एक घटनाएं प्रतिशोध है और सरकार यह भी मान रही है कि उनके कनिष्ठ अधिकारियों ने कुछ गलतियाँ की.जिसके कारण अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया.

अखिलेश यादव ने भी कहा कि मैं यहां परिवार से मिलने आया हूं, मैं गांव और उस स्थान पर गया जहां घटना हुई थी…

बता दें कि जब अखिलेश यादव सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंचे. जहां पर परिवार का कोई भी सदस्य उन्हें मौजूद नहीं मिला.अखिलेश यादव ने खाली घर को देखा और मृतक की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.इसके बाद अखिलेश प्रेम चंद्र यादव के भी घर गए. खैर अखिलेश यादव ने दोनों ही पीड़ित परिवारों को हर संभव और हर तरीके से मदद करने का ऐलान किया है.

Related Articles

Back to top button