
लखनऊ- मायावती के बाद अब बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
मायावती के बाद अब सतीश चंद्र मिश्रा का आरोप है.BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का सार्वजनिक बयान दिया है. सतीश चंद्र मिश्रा ने लिखा कि मायावती के फोन अखिलेश नहीं ले रहे थे. मेरा फोन भी नहीं उठा रहे थे अखिलेश.
सतीश मिश्र ने ट्विटर पर लिखित बयान जारी किया है.फिर भी बहन जी ने फोन किया था. बहन जी ने बड़े होने के नाते सपा प्रमुख को फोन किया. सपा प्रमुख को फोन कर के हौसला देने की कोशिश की थी. लेकिन फिर भी अखिलेश फोन पर नहीं आए.इस परिणाम यह रहा कि BSP को गठबंधन तोड़ना पड़ा.









