बीजेपी पर हमलावर हुए अखिलेश, बोले- ये सरकार करती है नफरत की राजनीति, जिसका समाजवादी इत्र से सफाया होगा, 22 में बदलाव तय

प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा के रामकोला गांव एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का यूपी में सफाया हो जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में हमेशा पेपर लीक हुआ है और आने वाले समय में जनता इनका सफाया कर देगी।

पट्टी विधानसभा के रामकोला में पूर्व सीएम अखिलेश यादव जीतलाल यादव की बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम शिरकत करने पहुंचे। भाजपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में सफाया होगा। मार्च में जनता भाजपा को मार्च कर देगी। प्रतापगढ़ का व्यापारी सीएम से मिलकर आया, फिर भी दोनों भाई की हत्या हो गयी। आगे उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में सपा सभी विधानसभा में चुनाव लड़ेगी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच पर पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। मंच पर माइक लेकर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर बोला। उन्होंने कहा कि इस बार बुल व बुल्डोजर वालो को हटाना है। किसानों के साथ धोखा हुआ है। यूपी की जनता बदलाव चाहती है। आने वाले समय मे बदलाव होगा सपा की सरकार आएगी। जिन दलों के साथ गठबन्धन हुआ है उन्ही के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव।

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर परीक्षा पेपर लीक हो रहे हैं। अभी मुख्यमंत्री जी को पैदल चलते देखा था, जो अभी ही पैदल हो गए है, मार्च में जनता इनका मार्च कर देगी। प्रतापगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे हुए इतना अन्याय कभी नही हुआ बनारस में 3 साल की बेटी के साथ अन्याय हुआ। पेट्रोल 100 रुपये महंगाई ने कमर तोड़ी है।

अखिलेश यादव ने कहा कि अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में सीधी गोली मारी मग़र भाजपा ने पीछे से किसानों पर गाड़िया चढ़ाई। जीप चढ़ाने व जीभ चलाने वालों को जनता इस बार कुचलेगी। बिस्किट व खाद की बोरी में भी भाजपा ने की चोरी और भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है। उनकी नफरत को समाजवादी इत्र से सफाया होगा। प्रयागराज में एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी। रास्ते के विवाद को लेकर हत्या हुई, पीड़ित परिवार ने थाने से लेकर जिलाधिकारी तक दौड़ लगाई। इन हत्याओं की दोषी भाजपा है।

Related Articles

Back to top button