
लखनऊ– लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 2024 के मैदान ए जंग में जी जान से लग गए है. और इसी बीच सपा दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 23, 2023
➡सपा नेता फखरुल हसन चांद ने लगवाया पोस्टर
➡सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव का पोस्टर
➡पोस्टर में अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताया गया
➡अखिलेश यादव को भावी PM बताकर जन्मदिन की बधाई दी#Lucknow @samajwadiparty @yadavakhilesh pic.twitter.com/6vPs5IfKbp
सपा मुख्यालय के बाहर लगा पोस्टर काफी ज्यादा चर्चा में है. अखिलेश यादव के दो पोस्टर हैं जो ज्यादा चर्चा में है. एक पोस्टर में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है.और एक पोस्टर में लिखा है. “बदला है यूपी बदलेंगे देश”
लखनऊ – सपा मुख्यालय के बाहर लगा पोस्टर चर्चा में
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 23, 2023
➡पोस्टर में लिखा “बदला है यूपी बदलेंगे देश”
➡दिल्ली का रास्ता यूपी से निकलेगा का दिया संदेश
➡अखिलेश यादव के कार्यकाल की पोस्टर में तारीफ
➡सपा-कांग्रेस में चल रही जंग के बीच दिया गया संदेश
➡सपा नेता जयराम पांडेय ने लगवाए हैं… pic.twitter.com/e7zRml5K7w
बता दें कि जिस पोस्टर में अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है. वो सपा नेता फख़रुल हसन चांद ने लगवाया है. अखिलेश यादव को भावी PM बताकर जन्मदिन की बधाई दी. वहीं दूसरा पोस्टर जिसमें लिखा है बदला है यूपी बदलेंगे देश. वो सपा नेता जयराम पांडेय ने लगवाया हैं.अखिलेश यादव के कार्यकाल की पोस्टर में तारीफ हुई. दिल्ली का रास्ता यूपी से निकलेगा ये संदेश दिया.जानकारी के लिए ये भी बता दें कि सपा-कांग्रेस में चल रही जंग के बीच संदेश दिया गया है.









