अखिलेश ने BJP पर लगाया नकारात्मक राजनीति करने का आरोप, नौकरशाही को बताया भ्रष्ट

लखनऊ के जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचें अखिलेश ने BJP के साथ गठबंधन वाली पार्टियों को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने एक बार फिर भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि BJP के डिब्बे अपने आप को इंजन समझ रहे है. आप सोचिए डबल इंजन के लोग जब टकराएंगे तब क्या होगा. अखिलेश ने यूपी सरकार में नौकरशाही पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाए.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मानहानि मामले को लेकर कहा कि फैसले से न्यायालय पर जनता का विश्वास बढ़ा है. राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने को लेकर सपा प्रमुख ने शनिवार को कहा कि इस फैसले से जनता का भरोसा न्यायालय और लोकतंत्र पर और बढ़ा है.

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लोकतंत्र की जीत करार दिया और इसे भाजपा के अहंकार की हार बताई. अखिलेश यादव BJP पर भी हमलावार हुए. उन्होंने कहा कि BJP धर्म का दुरुपयोग कर कुर्सी हथियाना चाहती है. इसके लिए वो लोगों और समाज को बांटने का काम कर रही है. सपा प्रमुख ने मणिपुर हिंसा को लेकर भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना से ना केवल भारत के लोगों का बल्कि दुनिया में भारत का सिर झुका है. इन्होंने नारी का सम्मान गिराया. आज सबको नारी सम्मान में संकल्प लेना होगा और जो गैर बराबरी को खत्म करने एवं नारी सम्मान को लेकर समाजवादियों ने जो बात कही थी, नारी सम्मान के लिए हमें उस दिशा में काम करना होगा.

लखनऊ के जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचें अखिलेश ने BJP के साथ गठबंधन वाली पार्टियों को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने एक बार फिर भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि BJP के डिब्बे अपने आप को इंजन समझ रहे है. आप सोचिए डबल इंजन के लोग जब टकराएंगे तब क्या होगा. अखिलेश ने यूपी सरकार में नौकरशाही पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाए.

वहीं उन्होंने ज्ञानवापी मामले को लेकर भी बड़ा बयान दिया. ज्ञानवापी पर बोलते हुए अखिलेश ने भाजपा को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, “भाजपा गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ है. भाजपा के खिलाफ सच्चे हिंदू लोगों को सामने आना पड़ेगा. उन्होंने भाजपा पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया.

Related Articles

Back to top button