
अमेठी-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अमेठी पहुंचे. यहां पर अखिलेश यादव ने चुनावी हुंकार भरी.अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि ‘अमेठी में मीठी चीनी से लिए कड़वा झूठ बोला था’.
क्या 13 रुपए किलो में चीनी मिली.
अमेठी-अमेठी में अखिलेश यादव और राहुल गांधी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 17, 2024
➡अमेठी के जामो में अखिलेश-राहुल की जनसभा
➡किशोरी लाल शर्मा के लिए संयुक्त जनसभा
➡अखिलेश यादव का संबोधन
➡BJP ने अमेठी से अपनी पोटली बांध ली- अखिलेश
➡अमेठी में सिलेंडर वाले लोग सरेंडर कर रहे- अखिलेश
➡‘अमेठी में मीठी चीनी से लिए… pic.twitter.com/YkUeNo6APe
उन्होंने आगे कहा कि अमेठी में सिलेंडर वाले लोग सरेंडर कर रहे है.BJP ने अमेठी से अपनी पोटली बांध ली. वो यहां हमेशा के लिए स्मृति होने वाली हैं.
KL शर्मा के आने से मुंबई का टिकट कट गया है. किसानों को MSP का कानूनी अधिकार दिलाएंगे.









