अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया वार, कहा-BJP ने अमेठी से अपनी पोटली बांध ली

अमेठी में सिलेंडर वाले लोग सरेंडर कर रहे है.BJP ने अमेठी से अपनी पोटली बांध ली. वो यहां हमेशा के लिए स्मृति होने वाली हैं.

अमेठी-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अमेठी पहुंचे. यहां पर अखिलेश यादव ने चुनावी हुंकार भरी.अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि ‘अमेठी में मीठी चीनी से लिए कड़वा झूठ बोला था’.
क्या 13 रुपए किलो में चीनी मिली.

उन्होंने आगे कहा कि अमेठी में सिलेंडर वाले लोग सरेंडर कर रहे है.BJP ने अमेठी से अपनी पोटली बांध ली. वो यहां हमेशा के लिए स्मृति होने वाली हैं.

KL शर्मा के आने से मुंबई का टिकट कट गया है. किसानों को MSP का कानूनी अधिकार दिलाएंगे.

Related Articles

Back to top button