अखिलेश यादव ने डबल इंजन की सरकार पर बोला हमला, बोलें-BJP इस अधिकार को छीनना चाहती

लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण के चुनाव की मतदान आज (25 मई) को जारी है. जहां देश में इसी बीच चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया में भाजपा पर जमकर हमला बोला है.

लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण के चुनाव की मतदान आज (25 मई) को जारी है. जहां देश में इसी बीच चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया में भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होनें कहा प्रत्याशी का अधिकार है बूथ पर जा सकता है. और बीजेपी इस अधिकार को भी छीनना चाहती है. डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही है. पीडीए के लोग इंडिया गठबंधन के साथ है.

आपको बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देवरिया पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. अखिलेश यादव ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा बौखलाई और घबराई हुई है. मतदाता इसे नाराज है और जमकर वोट कर रहा है. आगे उन्होनें कहा प्रत्याशी का अधिकार है, बूथ पर जा सकता है, देख सकता है कि मतदान ठीक से हो रहा है कि नहीं. बीजेपी इस अधिकार को भी छीनना चाहती है. यह घबराए हुए है जनता इनको इस बार हटा देगी.

सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा उल्टा-पुल्टा मुख्यमंत्री हैं. इनके डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही है.
जो खाद की बोरी की चोरी कर रहे है, अब नैनो यूरिया वाला भी भाग गया. आरक्षण और संविधान के साथ छेड़छाड़ करने वाले को बहुजन और पीडीए के लोग इंडिया गठबंधन के साथ एकजुट होकर सबक सिखाएंगे.

Related Articles

Back to top button