अखिलेश यादव का BJP पर हमला : हाईड्रोजन बम पर तंज, गोरखपुर NEET छात्र हत्या और बुलडोजर मामले पर चेतावनी

Akhilesh Yadav Statement News. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी के ‘हाईड्रोजन बम’ फोड़ने के दावे पर प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी की प्रेस वार्ता के संदर्भ में जब उनसे पूछा गया कि आज पीएम मोदी का जन्मदिन है और हाईड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं, अखिलेश यादव ने कहा हाइड्रोजन बम फूटेगा तो देखेंगे। हम लोग और क्या कर सकते हैं? तो हम तो देख ही सकते हैं।

गोरखपुर NEET छात्र की हत्या पर सख्त टिप्पणी

सपा प्रमुख ने गोरखपुर में NEET अभ्यर्थी दीपक की कथित हत्या की घटना पर भाजपा सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा गोरखपुर की यह घटना दर्शाती है कि सरकार का ‘जीरो टॉलरेंस’ का नारा अब वास्तव में जीरो हो गया है। स्थानीय लोगों ने हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन किया। अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार के संरक्षण में अवैध धंधों को बढ़ावा मिल रहा है। कई बार यह सवाल उठ चुका है कि भाजपा से जुड़े लोग ऐसे अवैध धंधों (पशु वध) को बढ़ावा दे रहे हैं।

अवैध गतिविधियों और जमीन कब्जा पर आरोप

सपा प्रमुख ने भाजपा पर पाखंड और अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा जो लोग वैध-अवैध की बहस के दौरान वध के नाम पर वोट लेते थे, आज नौ साल बाद भी तस्करी जारी है और इसका खामियाजा एक युवक की जान से हुआ। अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं द्वारा कीमती जमीनों पर कब्जा करने की कथित घटनाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा भाजपा और उसके सहयोगी लगातार जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। अलग-अलग जिलों से ऐसी खबरें आ रही हैं।

मुरादाबाद पार्टी कार्यालय पर बुलडोजर मामले में चेतावनी

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को सीधी चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा तो जिस बुलडोजर से समाजवादी पार्टी कार्यालय गिरेगा वही बुलडोजर ढूंढकर उनका भी स्मारक गिराया जाएगा। आपने बहुत लोगों के घर गिराए हैं। ये कमजोर को डराते हैं लेकिन जब कमजोर को मौका मिलेगा तो इनका भी इलाज होगा। मुरादाबाद में पार्टी कार्यालय को जब्त करने या बुलडोजर चलाए जाने की खबरों पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह प्रतिक्रिया दी। सपा प्रमुख की यह टिप्पणी राज्य सरकार और भाजपा के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी की दिशा में स्पष्ट संकेत है।

Related Articles

Back to top button