“क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें…” नए संसद भवन में पानी टपकने पर अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप

अखिलेश यादव ने कहा, "इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे........

भारी बारिश के चलते आम जीवन अस्तव्यस्त है। बुधवार को हुई भीषण बारिश से विधानसभा में पानी लग गई और नया संसद भवन टपकने लगा। इसको लेकर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में सरकार पर तंज कसते हुए बड़े आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा इससे अच्छा तो पुरानी संसद ही थी।

अरबों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम…..

अखिलेश यादव ने कहा, “इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।”

उन्होंने आगे लिखा, “जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझ कर बनाई गई डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर…”

Related Articles

Back to top button