अखिलेश यादव ने बुलाई नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक, इस दिन सपा कार्यालय में करेंगे मंथन

लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सपा कार्यालय बुलाया है। अखिलेश यादव ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को 21 मार्च को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय बुलाया है। अखिलेश यादव जीते हुए विधायकों के साथ 21 मार्च को सुबह 11 बजे सपा कार्यालय में बैठक करेंगे।

लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सपा कार्यालय बुलाया है। अखिलेश यादव ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को 21 मार्च को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय बुलाया है। अखिलेश यादव जीते हुए विधायकों के साथ 21 मार्च को सुबह 11 बजे सपा कार्यालय में बैठक करेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 21 मार्च को नवनिर्वाचित विधायकों के साथ सपा कार्यालय में बैठक करेंगे। माना जा रहा है, इस दिन अखिलेश यादव हार पर मंथन भी कर सकते हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में जहां भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन ने 273 सीटें जीतकर सत्ता में शानदारी वापसी की है। तो वहीं सपा की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं।

अखिलेश यादव खुद मैनपुरी की करहल सीट से चुनावी मैदान में थे और यहाँ से बम्पर वोटों से जीते हैं, वही अखिलेश यादव आजमगढ़ के सांसद भी हैं। समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ की सभी 10 सीटों पर विजय पाई है। अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भाजपा का कोई जादू नहीं चला है।

Related Articles

Back to top button