
लखनऊ के सरोजिनी नगर के गुलाब खेड़ा गांव में दंगल का आयोजन हुआ था। इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव दंगल देखने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पहलवानों को सम्मानित करते हुए कहा मुझे पहलवानों से मिलने का मौका मिला यह खेल ऐसा है जहां पर किस समय कौन सा दांव लगाना है इसका हुनर पैदा होता है। समाजवादियों ने हमेशा दंगल और पहलवानों का सम्मान किया है जो SIR है उसको लेकर सभी दलों ने समय-समय पर चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट जाने का काम किया है। तमिलनाडु वेस्ट बंगाल और उत्तर प्रदेश में सभी विपक्षी दालों का प्रयास है वोटर लिस्ट अच्छी बने बिहार में तमाम वह सीट तेजस्वी यादव हार गए जहां उनकी लोकप्रियता थी।
बीजेपी पर बोला हमला
बीजेपी देखिए कितनी सूझबूझ वाली पार्टी है जो चुनाव आयोग से मिली हुई है जिस समय सबसे ज्यादा शादियां हैं लोग अपने कामों में व्यस्त हैं तब SIR हो रहा है। SIR को लेकर हमारा विरोध नहीं है लेकिन कम से कम समय मिलना चाहिए। बीजेपी की सरकार में अगर आप गए तो डॉक्टर दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ में प्लास्टर बांध देगा। उत्तर प्रदेश में भी परिवारवाद है हमारे मुख्यमंत्री जी गोरखपुर के मठाधीश ना बने होते क्योंकि उनके परिवार के ही लोग पहले बैठे थे। सबसे पहले तो उत्तर प्रदेश में देखा जाए यहां पर भी बड़ा परिवारवाद चल रहा है।









