कानपुर देहात में अखिलेश यादव ने किया चुनाव प्रचार, कहा- क्या बीजेपी ने धारा 307 वापस नहीं लिया ?

निकाय चुनाव के आखिरी दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपुर देहात में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने सपा प्रत्याशी वंदना बाजपाई के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.

कानपुर देहात; निकाय चुनाव के आखिरी दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपुर देहात में चुनाव प्रचार किया यहां उन्होंने रसूलाबाद में समाजवादी पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी यदुनाथ संखवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने सपा प्रत्याशी वंदना बाजपाई के समर्थन में कानपुर नगर में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रसूलाबाद कस्बे में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार कूड़े के साथ-साथ बीजेपी का भी सफाया होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपने कितने केस वापस लिए? क्या धारा 307 वापस नहीं लिया? मुख्यमंत्रीजी पर जो दंगा के मुकदमे थे वो वापस नहीं लिए.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि साफ-सफाई व विकास कार्यों को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि आवारा जानवर, बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. भाजपा पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी के लोग स्मार्ट हो गए पर सिटी स्मार्ट नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि ‘कूड़ा, बंद पड़ी नालियां, जलभराव इन मुद्दों पर चुनाव हो रहा’ है. ‘सड़कों पर जानवर, महंगी बिजली, हाउस टैक्स जैसा मुद्दा’ है. पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी जनहित के मुद्दों पर बात नहीं कर रही है.

Akhilesh Yadav in Kanpur Dehat

Related Articles

Back to top button