दीदी के गढ़ से अखिलेश यादव ने बीजेपी को दी चुनौती, कहा- 2024 में कर देंगे सफाया

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. सपा प्रमुख ने तीसरा मोर्चा को लेकर बनी संवनाओं पर कहा कि ममता जी गठबंधन को लेकर काम कर रही हैं. केसीआर, नीतीश कुमार भी इसमें शामिल हैं. कांग्रेस को भी अपनी भूमिका तय करनी चाहिए.

कोलकाता- समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. सपा प्रमुख ने तीसरा मोर्चा को लेकर बनी संवनाओं पर कहा कि ममता जी गठबंधन को लेकर काम कर रही हैं. केसीआर, नीतीश कुमार भी इसमें शामिल हैं. कांग्रेस को भी अपनी भूमिका तय करनी चाहिए.

सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी विभागों के साथ अन्याय हो रहा है. सरकार अपने वादों से मुकर रही है. इसी लिए कर्मचारी धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा बीजेपी को हराने का काम करेगी. सपा प्रमुख ने कहा कि BJP को जो दल हरा सकते हैं उन्हीं के घर छापे पड़ रहे हैं. जो आज BJP कर रही है वही पहले कांग्रेस किया करती थी. इस दौरान पूर्व सीएम ने सीएम ममता बैनर्जी की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का लॉ एंड ऑर्डर उत्तर प्रदेश से अच्छा है.

पूर्व सीएम ने कहा कि महिला अपराध में यूपी सबसे आगे है. पुलिस हिरासत में लोगों की मौतें हुईं हैं. एनकांउटर को लेकर उन्होंने कहा कि जब इसकी जांच होगी तो कई अधिकारी कटघरे में आएंगे. सपा प्रमुख ने कहा कि 2014 चुनाव के बाद बीजेपी के कुछ नेता मुझसे मिले और कहा की पीएम के लोकसभा क्षेत्र में 24 घंटे बिजली मिले, और मैंने बिजली दी. लेकिन आज तक उत्तर प्रदेश में बिजली का कोटा नहीं बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि ये बिजली संकट मुख्यमंत्री का किया हुआ है. वो चाहते हैं कि संकट रहे ताकि उत्तर प्रदेश की बिजली प्राइवेट हाथों में दें.

अखिलेश यादव ने कहा कि देश के सामने इतना बड़ा संकट है, यूपी में कर्मचारियों के PF को प्राइवेट कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया गया और फिर स्कैम हो गया. बाद में जांच के बाद उन अधिकारियों को जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले प्रचार करते थे कि भारत का एक उद्योगपति दुनिया के दूसरे स्थान पर पहुंच गया. लेकिन आज वो उद्योगपति कहा हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि क्या एलआईसी और एसबीआई के अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button