अखिलेश यादव ने की BJP के मंत्री के बयान की निंदा, बोले- बेरोजगारी पर लोगों को कहते हैं नाकाबिल

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान पर सियासत तेज हो गई है। प्रह्लाद जोशी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि विदेश में मेडिकल की पढाई करने वाले 90 फीसदी छात्र भारत में क्वालिफायर भी पास नहीं कर पाते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह समय सही नहीं है इन सब बातो के लिए कि देश के मेडिकल छात्र विदेश में जाकर क्यों पढ़ाई करते हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के  बीच  केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान पर सियासत तेज हो गई है। प्रह्लाद जोशी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि विदेश में मेडिकल की पढाई करने वाले 90 फीसदी छात्र भारत में क्वालिफायर भी पास नहीं कर पाते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह समय सही नहीं है इन सब बातो के लिए कि देश के मेडिकल छात्र विदेश में जाकर क्यों पढ़ाई करते हैं।

वहीं प्रह्लाद जोशी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया और लिखा “भाजपा के मंत्री का अप्रत्यक्ष रूप से ये कहना कि नाकाबिल लोग ही यूक्रेन जैसे देशों में पढ़ने जाते हैं, घोर निंदनीय है। भाजपाइयों की आदत बन चुकी है कि वो अपनी कमी के लिए दूसरों में दोष ढूँढते हैं,  बेरोज़गारी पर लोगों को ही नाकाबिल कह देते हैं व नोटबंदी, कोरोना के लिए व्यवस्था को।“

वहीं इससे पहले यूक्रेन में जान गावने वाले भारतीय छात्र नवीन के पिता ने भी पीएम मोदी से भारत में चिकित्सा शिक्षा को सस्ता बनाने की कोशिश करने की अपील की थी ताकि भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाने को मजबूर न हों। 

Related Articles

Back to top button