अखिलेश यादव ने तैयार की गठबंधन की रूपरेखा, मायवती से गठबंधन का वक्त आने पर चलेगा पता

गठबंधन की रूपरेखा लोगों ने जो तैयार की है उससे भाजपा का सफाया होगा।

अखिलेश यादव रविवार को अधिवक्ता ज़फ़र याब जिलानी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने मुमताज़ कॉलेज पहुंचे। ज़फ़र याब जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष थे। जिनका 17 मई को निधन हो गया था।

वरिष्ठ अधिवक्ता रहे जफरयाब जिलानी की श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर अखिलेश यादव ने जफरयाब जिलानी और समाजवादी पार्टी के पुराने रिश्तो को गिनाया। साथ ही साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए तमाम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार बुरी तरह से हारेगी, गठबंधन की रूपरेखा हम लोगों ने जो तैयार की है उससे भाजपा का सफाया होगा।

मायावती को साथ लाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आगे क्या होता है वह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन इतना जरूर है कि इस बार 2024 में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। इमरजेंसी को लेकर भी अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा कहा वह पुराने दौर की बात थी लेकिन आज जो इमरजेंसी चल रही है वह ज्यादा खतरनाक है लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि”इस बार जनता एक है। एनडीए को पीडीए हराएगा। पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक मिलकर इस बार भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेंगे।” उन्होने कहा कि “बाबा साहब ने संविधान दिया यही हमारा यूनिफॉर्म सिविल कोड है। बीजेपी के लोग नफरत फैलाकर, आपस में लड़ाकर समाज में खाई पैदा कर रहे है। इस बार भारतीय जनता पार्टी की कोई रणनीति नहीं चलने वाली।”

Related Articles

Back to top button