सदन में बीजेपी पर गरजे अखिलेश यादव, बोले- मनमर्जी नहीं जनमर्जी चलेगी, ये जनता का पैगाम है

यूपी में 35 फीसदी ग्रोथ मुमकिन नहीं है.स्मार्ट सिटी एक जुमला है.समाज तोड़ने वाले को जनता ने तोड़ दिया है.यूपी में हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है.

दिल्ली- लोकसभा में सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. और कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरते हुए सदन में अपनी बात रखी. लोकसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले कि यहां हारी हुई सरकार विराजमान है. जनता कह रही, सरकार गिरने वाली है. इंडिया गठबंधन की नैतिक जीत हुई है. आवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ा है.

मनमर्जी नहीं जनमर्जी चलेगी, ये जनता का पैगाम है.देश में एक व्यक्ति की मनमर्जी नहीं चलेगी. गंगा जल लेकर झूठ न बोला जाए. गिर चुकी स्टेशन की दीवार बेईमानी की निशानी है.यूपी में 35 फीसदी ग्रोथ मुमकिन नहीं है.स्मार्ट सिटी एक जुमला है.समाज तोड़ने वाले को जनता ने तोड़ दिया है.यूपी में हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है.सरकार नौकरी नहीं देना चाहती है.शिक्षा माफिया का जन्म इनकी उपलब्धि है.

अखिलेश यादव ने सदन में चौपाई पढ़ते हुए कहा कि होई वही जो राम रचि राखा.अयोध्या की जीत लोकतांत्रिक समझ की जीत है. राम को लाने का दावा करने वाला लाचार हैं.हम अयोध्या से प्रेम का पैगाम लाए हैं.वो किसी के सहारे चलने को मजबूर हैं.‘ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी नहीं है’.

‘मैं 80 सीटें भी जीत जाऊं फिर भी ईवीएम पर भरोसा नहीं’.अयोध्या की जीत प्रभु राम का फैसला है.उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि हुजूर-ए-आला आज तक खामोश बैठे हैं गम में.महफिल लूट गया कोई जब की सजाई हमने है.हमने जो सड़कें बनाईं उन पर हवाई जहाज उतरे.इन्होंने जो सड़कें बनाईं उन पर नाव उतरी है. इनकी बनाई सड़कों पर अभी तो नाव चलेंगी.जातीय जनगणना के बिना सामाजिक न्याय नहीं.अग्निवीर स्कीम से देश की सुरक्षा से समझौता है. अग्निवीर व्यवस्था को हम लोग खत्म कर देंगे. गोद लिए गांव में विकास हुआ क्या?.

ये सरकार मंडी नहीं बना पाई, MSP क्या लागू करेगी.ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होनी चाहिए.लैट्रल एंट्री के नाम पर भर्ती की जा रही है.आरक्षण के साथ ये सरकार खिलवाड़ करती है.उत्तर प्रदेश में युवा बड़े पैमाने पर बेरोजगार है.

Related Articles

Back to top button