कन्नौज में सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, कहा- “एनकाउंटर के बाद भी क्यों कम नहीं हो रहे क्राइम”

लालू यादव के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच पूरी होने के सवाल पर कहा जैसे यूपी में थाने चल रहे हैं वैसे ही सीबीआई का दफ्तर चल रहा है।

सपा मुखिया शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कन्नौज में विकास को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कन्नौज से बीजेपी के लोगों को दुश्मनी है। कन्नौज के विकास में जो तेजी आई थी उसे पूरी तरह से ठप कर दिया। यहां मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा है। पैरामेडिकल को भी सरकार नहीं चला पा रही। इतना ही नहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बजीपी सरकार के लोग बहरे हैं अब तो लगता है इन्हें दिखाई भी नहीं देने लगा है।

एनकाउंटर के बाद भी क्यों कम नहीं हो रहे क्राइम

अखिलेश यादव ने योगी सरकार की एनकाउंटर नीति पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सरकार में 18 हजार एनकाउंटर हुए, जिनमें 200 लोगों की जाने गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर एनकाउंटर से कानून व्यवस्था बेहतर होती हैं तो रोज क्राइम क्यों हो रहे हैं। वहीं उन्होंने एनसीईआरटी रिपोर्ट का हवाला देते हुये अखिलेश यादव ने कहा की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बलात्कार उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सीएम योगी के दिए गए स्मार्ट फोन छिन जाने पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार का दिया स्मार्टफोन पांडाल के बाहर छिन गया।

साधु-संतों पर टिप्पणी नहीं की

कन्नौज पहुंचे सपा सुप्रीमों ने साधु-संतो को लेकर X पर की गई टिप्पणी पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कभी साधु संत, ऋषि मुनियों पर कभी नही की टिप्पणी। जो टिप्पणी की है वह मठाधीश मुख्यमंत्री जी पर की। हम सभी साधु संतो को गुरुदेव मानते हैं, अखिलेश यादव ने कहा मठाधीश पर किसी को क्या शिकायत हो सकती हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी तो खुद मठाधीश हैं, इस पर किसी को क्या शिकायत हों सकती है।

लूट में लगी हुई है प्रदेश पुलिस

लालू यादव के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच पूरी होने के सवाल पर कहा जैसे यूपी में थाने चल रहे हैं वैसे ही सीबीआई का दफ्तर चल रहा है। उन्होंने यूपी पुलिस को लेकर बड़ा आरोप लगाया है कि प्रदेश में पुलिस भी लूट में लगी हुई है। हर थाने में भ्रष्टाचार चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने वन नेशन- वन इलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन के साथ-साथ भाजपा वन डोनेशन भी चाहती है। साथ ही अखिलेश यादव ने एक बार फिर जातीय जनगणना की मांग उठाई।

Related Articles

Back to top button