
डेस्क : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेरठ के एक कार्यकर्ता का कोट देख कर उसकी तारीफ की। ये कार्यकर्ता, सम्राट मलिक, जब अखिलेश यादव से मिलने संसद भवन पहुंचे, तो उन्होंने अपनी ड्रेस को लेकर बातचीत शुरू की। अखिलेश यादव ने कहा, “इतना अच्छा कोट कौन सिलता है?” और फिर तुरंत मजाक करते हुए बोले, “हमें भी सिलवा दो एक ऐसा कोट।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मेरठ के एक कार्यकर्ता का कोट देख कर उसकी तारीफ की। ये कार्यकर्ता, सम्राट मलिक, जब अखिलेश यादव से मिलने संसद भवन पहुंचे, तो उन्होंने अपनी ड्रेस को लेकर बातचीत शुरू की। अखिलेश यादव ने कहा, "इतना अच्छा कोट कौन सिलता है?" और फिर तुरंत मजाक करते हुए बोले,… pic.twitter.com/7W1BNdvnOY
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 16, 2025
इसके बाद अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता से दो बार कहा, “मेरे लिए भी लेकर आना तुम,” जिससे यह साफ हो गया कि उन्हें यह कोट काफी पसंद आया था।
यह मुलाकात न केवल एक हल्के-फुल्के पल के रूप में सामने आई, बल्कि अखिलेश यादव के करीबी संबंधों और कार्यकर्ताओं के साथ उनके अच्छे तालमेल को भी दिखाती है।









