सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज राज भवन में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल से मुलाकात की। अखिलेश यादव शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पार्टी के दर्जनों विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। जहां पर राज्यपाल से मिलकर आज़म खान पर हो रहे अत्याचार सहित कई मुद्दो पर बात की।
उत्तर प्रदेश में इस समय मानसून सत्र चल रहा है। आज सत्र का पाँचवा और अंतिम दिन है, सदन की कार्यवाही से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने पार्टी के दर्जोनों विधायकों के साथ राजभवन पहुँचे, जहाँ पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर आजम खान पर लग रहे मुकदमों, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर बात की।
अखिलेश यादव ने आजम खान पर लग रहे लगातार मुकदमे, कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामले को लेकर राज्यपाल राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यपाल से आज़म खान पर हो रहे अत्याचार की बातचीत हुई है। अनावश्यक रूप से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। फ़र्ज़ी मुक़दमे लगाए जा रहे हैं। सरकार बदले की नीयत से कार्रवाई कर रही है।