Akhilesh Yadav on BJP: उपचुनाव से अधिक ‘मटन युद्ध’ की हो रही चर्चा, अब अखिलेश यादव भी बोले हमला

हमारे जो मुख्यमंत्री हैं वो समाजवादियों से डरे हुए हैं. ऐसा नहीं होता तो एक संत की भाषा ऐसी नहीं होती.दिल्ली और यूपी के इंजन तो पहले से ही..

Akhilesh Yadav on BJP: एक तरफ उपचुनाव की चर्चा हैं वही दूसरी तरफ मटन युद्ध की चर्चा हैं… दरअसल, बीते दिनों मिर्जापुर के मझवां में बीजेपी सांसद की मटन पार्टी में बवाल मच गया… जिसको लेकर सपा अध्यक्ष ने निशाना साधा हैं.. उन्होनें कहा कि वैसे तो हमने कई तरह के युद्ध देखे हैं लेकिन, यहां पर तो टन युद्ध ही हो गया. उन्होंने कहा कि इनके बीच जो खींचतान मची है वो आपको भी देखने को मिल गई.

बकरा पार्टी में बोटी को लेकर हंगामा

अखिलेश यादव ने मझवां सीट पर पिछले दिनों बीजेपी सांसद विनोद बिंद की बकरा पार्टी में बोटी को लेकर मचे हंगामे पर निशाना साधते हुए कहा कि वैसे तो बहुत सारी चीजें लोकप्रिय हो जाती है लेकिन उनका कारण नहीं पता चला, आपकी विधानसभा की भी एक घटना बहुत लोकप्रिय हो गई. मुझे पता नहीं था कि यहां पर मटन युद्ध भी हुआ है.

मटन युद्ध तो इतिहास में हो गया दर्ज

सपा अध्यक्ष ने कहा कि वैसे तो हमने तरह-तरह के युद्ध देखे हैं. लेकिन, ये मटन युद्ध तो इतिहास में दर्ज हो गया. ये जो मटन युद्ध हुआ है. ये जो खींचातान मची है..ये तो आपको देखने को मिल गई. नहीं दिल्ली और यूपी के इंजन तो पहले से ही एक-दूसरे को टक्कर मार रहे थे. यही नहीं अब तो इनके नारे भी टक्कर मार रहे हैं. हमारे जो मुख्यमंत्री हैं वो समाजवादियों से डरे हुए हैं. ऐसा नहीं होता तो एक संत की भाषा ऐसी नहीं होती.

बर्तनों के साथ दो पक्षों में मारपीट

बता दें कि बीते दिनों भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने मझवां सीट पर बकरे की एक दावत दी थी. जिसमें बोटी नहीं परोसने पर बवाल भारी हंगामा मच गया. खाने की थाली में सिर्फ रसा परोसने पर एक शख्स ने खाना परोस रहे व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद जमकर बाल्टी और बर्तनों के साथ दो पक्षों में मारपीट देखने को मिली थी.

https://youtu.be/PqVfbOkqEBw?si=aRAiSqmnR1gBkoha

Related Articles

Back to top button