
वाराणसी- एक दिवसीय दौरे पर आज सपा सुप्रीमो अखिलेश वाराणसी पहुंचेंगे. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कार्यक्रम में तब्दीली हुई. सुबह 11:15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पूर्व सीएम पहुंचेंगे.
सड़क मार्ग से मुरदहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव जायेंगे.नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.दोपहर 12:30 बजे आयर बाजार अखिलेश यादव पहुंचेंगे.12 दिवसीय बिरहा दंगल कार्यक्रम के समापन में शिरकत करेंगे.
वाराणसी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 4, 2023
➡सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कार्यक्रम में हुई तब्दीली
➡एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे अखिलेश
➡सुबह 11:15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पूर्व सीएम
➡सड़क मार्ग से मुरदहा जायेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
➡नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे… pic.twitter.com/uQ9yubWGRw
1:30 बजे चौबेपुर अखिलेश यादव पहुंचेंगे.शादी कार्यक्रम में अखिलेश यादव शामिल होंगे.दोपहर 2:15 बजे सौरभ यादव के घर जायेंगे.पिछले दिनों पीट-पीटकर सौरभ यादव की हत्या हुई थी.शोक प्रकट करने सौरभ के घर अखिलेश यादव जायेंगे.
2:45 पर सपा के पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के घर जायेंगे.3 बजे काजी सराय में सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे.4 बजे नंदापुर लालचंद यादव के घर अखिलेश यादव जायेंगे.शाम 4:30 बजे लखनऊ के लिए सपा मुखिया रवाना होंगे.









