अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाए गंभीर सवाल, सुल्तानपुर की डकैती को लेकर सत्ता पक्ष पर कसा तंज

लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए.सरकार को मुआवज़ा अलग से देना चाहिए.व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे.

लखनऊ- अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कई गंभीर सवाल उठाए है. अखिलेश ने सुल्तानपुर की डकैती को लेकर सत्ता पक्ष पर तंज कसा है. अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था.

इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले आरोपी का सरेंडर हुआ.‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया.अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर दिखावटी गोली मारी.दिखावटी गोली मारी गयी,‘जात’ देखकर जान ली गई.मुख्य आरोपी ने सरेंडर किया,सामान बरामद होना चाहिए.

लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए.सरकार को मुआवज़ा अलग से देना चाहिए.व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे.नकली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं.समाधान नक़ली एनकाउंटर नहीं, असली क़ानून-व्यवस्था है.भाजपा राज में अपराधियों का अमृतकाल है.

जनता सब समझती है,कुछ लोगों को बचाया जाता है-जनता सब समझती है कैसे लोगों को फंसाया जाता है.

Related Articles

Back to top button