Mainpuri By Election: किशनी में गरजे अखिलेश यादव, बोले- मैनपुरी के लोगों ने नेताजी के साथ खाईं है लाठियां

मैनपुरी में सपा और बीजेपी में सीधी टक्कर है. मैनपुरी लोक सभा सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

मैनपुरी: डिजिटल डेस्क: मैनपुरी की लोक सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव पर सभी की नज़र है. यहां से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान मे उतारा है. इस उपचुनाव के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मैनपुरी के किशनी मे चुनावी जनसभा की. सपा प्रमुख की इस जनसभा में कार्यकर्ताओं को हूजुम उमड़ा था.

यहां पर अखिलेश यादव ने लोगों से डिंपल के समर्थन में वोट करने की अपील की. पूर्व सीएम अखिलेश यादव पिता और सपा के संरक्षक को लेकर भावुक दिखे. उन्होंने नेताजी से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नेताजी देश के एकलौते नेता थे जिन्हें धरतीपुत्र कहा गया. ये चुनाव बिना नेताजी के होने जा रहा है. नेताजी जनता के लिए संघर्ष करते रहे हैं.

चुनावी जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यहां बहुत से बुजुर्ग नेताजी के साथ संघर्ष किए हैं. ये लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. यहां बहुत से लोगों ने नेताजी के साथ लाठी खाई हैं. सबका लगाव नेताजी के साथ रहा है. हम नेताजी के विचार लेकर सबके पास जा रहे हैं. पूरे देश की नजर मैनपुरी के चुनाव पर है. नेताजी ने मैनपुरी को पहचान दी. मैनपुरी ने नेताजी को नेताजी बनाया. पूर्व सीएम ने कहा कि एक-एक वोट समाजवादी पार्टी को देना है.

गौरतलब है कि मैनपुरी में सपा और बीजेपी में सीधी टक्कर है. रघुराज शाक्य यहां से भाजपा की ओर से प्रत्याशी हैं. मैनपुरी लोक सभा सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. आपको बता दें कि अखिलेश यादव यहां पर कई और जनभाएं करेंगे और डिंपल यादव के लिए वोट मागेंगे.

Related Articles

Back to top button