अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर दिया बयान, कहा- “एक दिन बीजेपी आएगी सामने”

श्रीकृष्ण जनमोत्सव के मौके पर अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि आज हर दल इसकी मांग कर रहा है।

आज पूरे देश में श्रीकृष्ण जनमाष्टमी का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच जनमोत्सव के मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव बिजनौर पहुंचे। जहां उन्होंने राधा मंदिर में दर्शन किए। दर्शन के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में भगवान कृष्ण के मानने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर बयान दिया।

जातिगत जनगणना को लेकर बोले अखिलेश

श्रीकृष्ण जनमोत्सव के मौके पर अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि आज हर दल इसकी मांग कर रहा है। ऐसे में एक दिन बीजेपी भी जातिगत जनगणना के लिए सामने आएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग PDA परिवार का सम्मान चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी विधायक द्वारा बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भी बयान दिया। अखिलेश ने कहा कि मायावती के लिए गलत शब्द का प्रयोग किया गया है। लेकिन हम कहीं भी किसी का अपमान नहीं होने देंगे। वहीं मायावती ने अपने खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर अखिलेश के समर्थन पर आभार व्यक्त किया था। उसी को लेकर अखिलेश यादव ने मायावती का धन्यवाद व्यक्त किया है।

सरकार बनती तो पुरानी पेंशन स्कीम लाते

मोदी कैबिनेट की तरफ से देश के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि BJP कहीं किसी को भी साध नहीं आने देना चाहती है। इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि अगर सरकार बनती तो पुरानी पेंशन स्कीम लाया जाता। साथ ही कहा कि एक दिन सभी दल पुरानी पेंशन स्कीम पर बात करेंगे।

Related Articles

Back to top button