लखीमपुर के किसानों की शहादत को अखिलेश यादव ने किया नमन

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि, आइये जलाएं एक 'किसान स्मृति दीप' लखीमपुर के किसानों की शहादत के एक महीने पूरे होने की नम याद में…और अन्नदाता के मान और सम्मान में!' इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान स्मृति दीप प्रज्वलित कर किसानों की शहादत में एक महीना पूरा होने पर शहीदों को सम्मान दिया।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि, आइये जलाएं एक ‘किसान स्मृति दीप’ लखीमपुर के किसानों की शहादत के एक महीने पूरे होने की नम याद में…और अन्नदाता के मान और सम्मान में!’ इसके साथ ही  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी किसान स्मृति दीप प्रज्वलित कर किसानों की शहादत में एक महीना पूरा होने पर शहीदों को सम्मान दिया।

बता दें, समाजवादी पार्टी ने अपील करते हुए कहा था कि यूपी के सभी निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और सपा तथा अन्य सहयोगी दल अब से हर महीने की तीन तारीख को लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाए और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं। तीन नवंबर को सब किसान स्मृति दीप जलाएं और अन्नदाताओं का मान बढ़ाएं।

 विदित हो बीते तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button