चालक-परिचालकों के सामने रोटी का संकट, आंदोलनरत संविदा कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश को सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर अखिलेश को उत्तर प्रदेश सरकार की अनदेखी से 350 संविदा कर्मियों के बेरोजगार होने की जानकारी दी. उन्होंने सपा प्रमुख को बताया कि कैसे बेरोजगारी के चलते संविदा कर्मियों के परिवार के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

गुरुवार को सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर अखिलेश को उत्तर प्रदेश सरकार की अनदेखी से 350 संविदा कर्मियों के बेरोजगार होने की जानकारी दी.

उन्होंने सपा प्रमुख को बताया कि कैसे बेरोजगारी के चलते संविदा कर्मियों के परिवार के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है. सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने सपा प्रमुख को ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलाने की मांग की.

इस ज्ञापन में कहा गया कि सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड प्रयागराज उप्र द्वारा संचालित डीजल महानगरीय बसों के 16 फरवरी 2023 से बंद होने से इनमें कार्यरत चालक-परिचालक बेकार हो गए हैं. उनका परिवार तकलीफ में है. उनके बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गई. पिछले तीन महीने से रोजगार के लिए ये संविदाकर्मी भूख हड़ताल पर बैठे है लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

प्रतिनिधिमंडल ने जानकारी दी कि ये सभी संविदाकर्मी पिछले 12-13 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे. लेकिन डीजल महानगरीय बसों का संचालन प्रतिबंधित कर दिए जाने के बाद उनके समक्ष आजिविका का संकट खड़ा हो गया है. अब वे मुसीबत में है और उन्होंने अखिलेश से न्याय दिलाने की मांग की है. अखिलेश यादव ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

Related Articles

Back to top button