एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों नहीं… अखिलेश यादव ने आयोग के फैसले पर योगी सरकार को घेरा

चार दिनों से लगातार धरने पर बैठे आंदोलनरत छात्र के दबाव में गुरूवार को आयोग ने छात्रों की मांग मान ली।

प्रयागराज में अभ्यर्थियों के आंदोलन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया है। योगी सरकार से सवाल किया कि जब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी परीक्षा क्यों नहीं हो सकती हैं? उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सीएम योगी की पहले पर अपने फैसले को पलटते हुए UP PCS 2024 परीक्षा को एक दिन में एक शिफ्ट में आयोजित कराने का निर्णय लिया है।

अखिलेश यादव ने X पर किया पोस्ट

सपा मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने आयोग के इस फैसले के बाद बीजेपी सरकार को जमकर घेरा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर कहा कि बीजेपी सरकार को जब चुनावी गणित समझ आई और अपनी हार सामने दिखाई दी तो वो पीछे तो हटी लेकिन उसका घमंड बीच में आ गया है। इसीलिए वो आधी मांग ही मान रही है। अखिलेश ने आगे लिखा कि अभ्यर्थियों की जीत होगी ये आज के समझदार युवा हैं सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती है। चुनाव में हार ही बीजेपी का असली इलाज है। इतना ही अखिलेश ने यह भी लिखा कि जब बीजेपी जाएगी तब नौकरी आएगी।

छात्रों के दबाव में आयोग ने मानी मांग

चार दिनों से लगातार धरने पर बैठे आंदोलनरत छात्र के दबाव में गुरूवार को आयोग ने छात्रों की मांग मान ली। इस दौरान आयोग ने UP PCS 2024 प्रारंभिक परीक्षा को एक शिफ्ट में आयोजित कराने का निर्णय लिया है। लेकिन RO-ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग का कहना है कि इस परीक्षा के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जोकि जल्द ही सभी पहलुओं पर विचार कर रिपोर्ट जारी करेगी।

Related Articles

Back to top button