
अयोध्या; सपा प्रमुख अखिलेश यादव अयोध्या दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान एनसीपी में फूट को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह का प्रयोग करती रही है. बीजेपी के लोग हमेशा कहते हैं कि भ्रष्टाचार खत्म होगा.
प्रश्न खड़ा करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि क्या पार्टियों को तोड़ना भ्रष्टाचार नहीं है? विधायकों को किस तरह का लाभ दिखा कर अपने साथ ले जाते हैं? क्या पद देकर उनको लाभ के सपने दिखाकर क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है?
पूर्व सीएम ने कहा कि लगातार लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए भाजपा काम करती रहती है. जनता जो जनादेश देती है उसका अपमान करने का काम कोई करता है तो वह है भारतीय जनता पार्टी है. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में चरम सीमा पर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी अन्याय है. भाजपा वाले कितना भी जोड़-तोड़ कर लें, अंततोगत्वा इनको सत्ता से जाना है.
उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा वाले कितना भी एक्सपेरिमेंट करें वह एक्सपेरिमेंट कामयाब नहीं होने वाले. बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही हैं. 2024 में सपा और सहयोगी दलों की ऐतिहासिक जीत होगी.
वरुण गांधी को सपा के टिकट पर चुनाव लड़ाने के सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा जो अच्छा चेहरा होगा उसे समाजवादी पार्टी लड़ाएगी. अयोध्या में रामलला के दर्शन करने को लेकर किए गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि मंदिर का निर्माण होने के बाद वे रामलला के दर्शन जरूर करेंगे.









