
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को संभल पहुंचे। उन्होंने सपा नेता शफीकुर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंचे परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, सपा संविधान मंथन की लड़ाई लड़ रही है। यह चुनाव देश लोकतंत्र को बचाने के लिए है।
मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा, दूसरे दलों के विधायकों को BJP ने पैकेज के साथ मंत्री पद बांटे हैं। बीजेपी वोट के लिए किसी को भी मंत्री बना सकती है। 80 में से बीजेपी 80 सीटें हारेगी। उन्होंने कहा, पेपर लीक से सवा 2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। सरकार को इसकी चिंता नहीं है। वह मंत्री पद बांटने और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में मस्त है।
पीएम के नए नारे ‘मोदी का परिवार’ पर बोले सबका अपना परिवार है, क्या जिनके अपने परिवार है बीजेपी उन्हे टिकट नहीं देगी।









