
सीतापुर. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सीतापुर दौरे पर हैं। बुधवार को सीतापुर पहुंचे अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक नरेन्द्र वर्मा के भाई व पूर्व जिपं स्व0 महेंद्र सिंह वर्मा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम योगी के शपथ ग्रहण स्थल पर निशाना साधा। बता दें, पूर्व विधायक के भाई के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन महमूदाबाद के पोखराकला गांव में किया गया था।
पंजाब के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी को शपथ समारोह के लिए अनंत बधाई एवं शुभकामनाएँ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2022
आशा है उनके कुशल नेतृत्व में पंजाब में तरक़्क़ी, भाईचारे और नये नज़रिये की फसल ख़ूब लहलहाएगी। pic.twitter.com/fVgUGrbCX1
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इकाना स्टेडियम में सीएम आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को सपा शासन में बने स्टेडियम में शपथ ग्रहण करना पड़ रहा है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि लखीमपुर फाइल्स फिल्म भी बननी चाहिए।
सपा अध्यक्ष ने कहा अखिलेश यादव ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने कहा, ”यदि कश्मीर फाइल्स पर फिल्म बन रही है तो लखीमपुर फाइल्स पर भी फिल्म बननी चाहिए। पड़ोसी जिला जहां जीप से किसानों को कुचल दिया गया था। समय आए और लखीमपुर फाइल्स पर भी फिल्म बने। बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को भव्य बनाने के लिए लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर हैं। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।