
लखनऊ- दानिश अली पर लोकसभा में सत्र के दौरान हुई अभद्र टिप्पणी के मामले में मायावती और आकाश आनंद के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि इंसान की पहचान चेहरा नहीं,जुबान होती है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 22, 2023
➡️सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
➡️इंसान की पहचान चेहरा नहीं,जुबान होती है-अखिलेश
➡️सत्ता के नशे में भाजपा सांसद ने अभद्र टिप्पणी की'
➡️ये किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है- अखिलेश
➡️ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है'
➡️जिसमें अन्य भाजपाई सांसद… pic.twitter.com/2ytiIY32GT
सत्ता के नशे में भाजपा सांसद ने अभद्र टिप्पणी की है. ये किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है. ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है. जिसमें अन्य भाजपाई सांसद हंसते हुए सम्मिलित दिखे. ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है. ‘ये भाजपा सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है’.
ऐसे सांसद पर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए.ऐसे सांसद पर ताउम्र की पाबंदी भी लगनी चाहिए.








