अखिलेश यादव ने CM योगी को लिखी चिट्ठी, कहा- दारोगा भर्ती मामले की हो उच्चस्तरीय जांच

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिख कर दारोगा भर्ती मामले की जांच, SIT से कराने की मांग की है। उन्होंने इस चिट्ठी में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को परीक्षा का टेंडर देने की बात लिखी है। और दावा किया है कि 6 राज्य में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को टेंडर दिया गया ।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  आज  सीएम योगी आदित्यनाथ  को चिट्ठी लिख कर दारोगा भर्ती मामले की जांच, SIT से कराने की मांग की है। उन्होंने इस चिट्ठी में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को परीक्षा का टेंडर देने की बात लिखी है। और दावा किया है कि 6 राज्य में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को टेंडर दिया गया ।

बता दे कि इससे पहले अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा गली-गली, गांव-गांव सदस्यता अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान से ही संगठन को मजबूत किया जा सकेगा. वहीं इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

उन्होंने डिप्टी सीएम द्वारा चिकित्सकों के तबादलों के मामले में ACS को लिखे गए पत्र को लेकर हमलावर होते हुए कहा कि डिप्टी सीएम की कोई अधिकारी नहीं सुनता. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम आए तो पता लगा कि उनका ट्रांसफर हो चूका है. अखिलेश ने हमला बोलते हुए कहा कि डिप्टी सीएम लखनऊ छोड़कर गए,स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर हो गए.

वहीं रोजगार को लेकर अखिलेश ने सरकार पर कई बड़े हमले किये. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि 100 दिन में यूपी सरकार ने क्या काम किया? दरोगा भर्ती में कथित धांधली के आरोपों पर बोलते हुए अखिलेश ने सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और दारोगा भर्ती में बहुत बड़े पैमाने पर धांधली हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को पीछे से कोई चला रहा है.

Related Articles

Back to top button