Trending

Akhilesh yadav On Yogi: ‘युवाओं को धोखा देने का नहीं है कोई फायदा’… CM योगी के महाकुंभ बयान पर अखिलेश ने उगला गुस्सा!

Akhilesh yadav On Yogi: जो युवा प्रयागराज में सरकारी नौकरी की उम्मीद लेकर आए, उनके लिए तो वैकेंसी निकली नहीं, लेकिन उनकी बाइक की सीट की..

Akhilesh yadav On Yogi: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान हुए आर्थिक लाभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है। सीएम योगी ने कहा था कि महाकुंभ में 4 लाख छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, और उनकी बाइक खरीदने का खर्च उन्होंने कुंभ में सवारी ढोकर निकाल लिया। इस बयान पर अखिलेश यादव ने आलोचना करते हुए कहा कि प्रयागराज में सरकारी नौकरी की उम्मीद लेकर पहुंचे युवाओं की उम्मीदें तो टूटीं, लेकिन उनकी बाइक की सीट की वैकेंसी जरूर निकल गई।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सीएम के बयान पर तंज किया, “जो युवा प्रयागराज में सरकारी नौकरी की उम्मीद लेकर आए, उनके लिए तो वैकेंसी निकली नहीं, लेकिन उनकी बाइक की सीट की वैकेंसी ज़रूर निकल गयी। इसे उपलब्धि मानना कहाँ की बुद्धिमानी है। वैसे पर्सनल बाइक का कमर्शियल इस्तेमाल…”

सीएम योगी ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए यह भी कहा था कि मोदी सरकार ने 2014 में देश की सत्ता संभालने के बाद से धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन की ताकत को समझा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मोदी देश के पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिन्होंने विकास और विरासत को जोड़कर देश की तस्वीर को बदलने की दिशा में प्रयास किया।

भगदड़ पर सीएम का बयान

महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम योगी ने कहा कि यह एक दुखद घटना थी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया। सीएम ने बताया कि उस समय कुंभ क्षेत्र में पहले से ही 4 करोड़ श्रद्धालु मौजूद थे और अनुमान था कि मौनी अमावस्या के दिन 8 करोड़ श्रद्धालु स्नान में भाग लेंगे।

सीएम योगी ने बताया कि घटना के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते सुरक्षा की तैयारियां की जा रही थीं, और 2 करोड़ श्रद्धालुओं को आसपास के जिलों में रोका गया। इस भगदड़ में गंभीर रूप से घायल 65 लोगों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से 30 की दुखद मृत्यु हो गई।

Related Articles

Back to top button