
लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में Samajwadi Party (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हम मिलकर पान पर चर्चा करेंगे और इस चर्चा के माध्यम से भाजपा का सफाया करेंगे।” अखिलेश ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा, “BJP से अच्छा झूठ का प्रचार कोई नहीं कर सकता।”
होली की शुभकामनाएं और गंगा-जमुनी तहजीब पर जोर
होली के मौके पर अखिलेश ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “होली का त्योहार खुशियां लेकर आता है।” उन्होंने गंगा-जमुनी तहजीब को उत्तर प्रदेश की पहचान बताते हुए कहा, “गंगा जमुनी तहजीब हमारी पहचान रही है।”
कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने Samajwadi नेता शिवदयाल चौरसिया जी का सम्मान करने की भी बात कही, “हम शिवदयाल चौरसिया जी का सम्मान करेंगे।”
यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप – पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, “यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप है, लोग अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा।” इसके अलावा, गोरखपुर लिंक रोड परियोजना की लागत में वृद्धि पर उन्होंने सवाल उठाए, “गोरखपुर लिंक रोड 7000 करोड़ की बना रहे हैं।”
“BJP सबसे भ्रष्ट पार्टी” – अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने BJP को भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी है।” शेयर बाजार की गिरावट और सरकारी संपत्तियों की बिक्री पर भी उन्होंने निशाना साधा, “शेयर बाजार डूब गया, पूरा बाजार बेच दिया।”
संविधान की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, “BJP सरकार में संविधान सुरक्षित नहीं है।”
इन बयानों के माध्यम से अखिलेश यादव ने BJP और राज्य सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जो आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।