विधानसभा में हार पर कांग्रेस पर अखिलेश यादव का वार, चुनाव में हार से टूटा बहुतों का अहंकार !

रविवार को देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों का परिणाम आया, जिसमे बीजेपी ने कांग्रेस को तीन राज्यों में बड़े अंतर से हराया। इस बड़ी हार को लेकर वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर बड़ा वार किया है। अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में हार को लेकर दवा किया कि इस हार ने बहुत लोगो के अहंकार को तोड़ दिया है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

वाराणसी। रविवार को देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों का परिणाम आया, जिसमे बीजेपी ने कांग्रेस को तीन राज्यों में बड़े अंतर से हराया। इस बड़ी हार को लेकर वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर बड़ा वार किया है। अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में हार को लेकर दवा किया कि इस हार ने बहुत लोगो के अहंकार को तोड़ दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि तीन राज्यों के आए परिणाम आ गया और अहंकार समाप्त हो गया। वही अखिलेश यादव ने INDIA गठबंधन को लेकर कहा कि इस हार से हम लोग निराश नही है और राजनीति में ऐसे परिणाम आते है। लड़ाई बहुत लंबी है, इन परिणामों से बीजेपी से जिन्हे मुकाबला करना है उन्हे बड़ी तैयारी करनी पड़ेगी। वही अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जिस रणनीति से बहुमत पा रही है, उसके खिलाफ हमे लंबी लड़ाई लड़नी है।

समाजवादियों का उत्तर प्रदेश में संघर्ष बड़ा है,समाजवादियों को फैसले बड़े लेने हैं

अखिलेश यादव ने तीन राज्यों में मिली हार पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाजवादियों का उत्तर प्रदेश में संघर्ष बड़ा है और समाजवादियों को बड़े फैसले लेने हैं। जहां से बात शुरू हुई थी, जो दल जहां मजबूत है,उसको सहयोग दूसरे दल करें।राजनीति में इस तरह के परिणाम आते रहते हैं। हम परिणाम को स्वीकार करते हैं। वही कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि एमपी में गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई थी। उनकी परिस्थियां अलग थी.

EVM पर अखिलेश का सवाल के साथ अखिलेश ने दिया हर घर बेरोजगार, कब मिलेगा रोजगार का नारा

वही अखिलेश यादव ने विपक्ष के नेताओं के द्वारा EVM को लेकर सवाल उठाए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे लैपटॉप अभी चल रहे हैं। हमको जापान और अमेरिका से सीखना चाहिए। वहां एक महीने काउंटिंग होती है। वही वाराणसी लोकसभा में हर -हर मोदी, घर -घर मोदी नारे पर तंज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यहां घर -घर वाला नारा बहुत प्रचलित है आने वाला लोकसभा चुनाव हर घर बेरोजगार, मांगे रोजगार इसी नारे के साथ चुनाव होगा। आज का युवा बीजेपी से पूछ रहा है कि हर घर बेरोजगार, कब मिलेगा रोजगार ?

Related Articles

Back to top button