लखनऊ – सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया । उन्होंने कहा मणिपुर की घटना की निंदा नहीं कर सकते क्या, देश के प्रधानमंत्री इसी प्रदेश से आते हैं, कहीं कोई भी घटना हो निंदा तो कर ही सकते हैं।
आगे अखिलेश यादव बोले, मणिपुर हिंसा की तो पूरे विश्व में निंदा की गई, इस मुद्दे पर नेता सदन को बोलना चाहिए, पता है BJP के सीएम के रूप में कुछ मजबूरी है, हर प्रदेश में वोट मांगने जाते हैं तो चर्चा भी हो, नेता सदन वोट मांगने दूसरे राज्य जाते हैं, लेकिन दूसरे राज्य की चर्चा नहीं चाहते हैं।
गौरतलब हैं कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का कहना हैं कि विधानसभा नियम से चलेगी। मैं सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं करुंगा। हंगामे से कुछ नहीं होगा, सरकार चर्चा के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा मणिपुर पर सदन में चर्चा नहीं होगी। हर राज्य की चर्चा इसी सदन में होगी क्या? यहां मणिपुर, केरला, बंगाल की चर्चा नहीं यूपी की चर्चा होगी। हम उत्तर प्रदेश की बात करेंगे। दूसरे राज्य की चर्चा नियम में नहीं हैं।
बता दें कि मानसून सत्र से पहले रविवार को स्पीकर सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों के नेताओं से शांतिपूर्ण सत्र के लिए सहयोग मांगा है। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय, कांग्रेस से आराधना मिश्रा मोना, बसपा से उमाशंकर सिंह भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद और राजा भैया भी सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए थे।