समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बिजली-पानी का संकट गहराने लगा है’ लेकिन’ बीजेपी सरकार हमेशा ‘ऑल इज वेल’ के मूड में है’ और उनका जनता की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं है’। उन्होंने आगे कहा कि ‘गर्मी की शुरुआत में ही ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं’
और लोग घंटों अंधेरे में रहने को मजबूर हैं वहीं ‘बिजली अभाव में नलों से पानी भी नहीं आता और तो और अधिकांश हैंडपंप बेकार है जबकि ट्यूबवेल काम नहीं कर रहे हैं’ इसके साथ ही’कई जगह अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेंशान है लेकिन सरकार को उनकी परेशानियों से कोई वास्ता नहीं है’।