अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, बोले- सरकार बनी तो गंगा पार करके कानपुर से उन्नाव तक चलाएंगे मेट्रो

कानपुर मेट्रो लोकार्पण कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कानपुर से उन्नाव को मेट्रो के जरिये जोड़ने की बात कह डाली। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो गंगा पार करके कानपुर से उन्नाव तक मेट्रो चलाई जाएगी।

यूपी में मंगलवार का दिन सियासी जनसभाओं और राजनैतिक हलचलों से भरा रहा। भाजपा के बड़े नेता मंगलवार को उत्तर प्रदेश में मौजूद रहे। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में मेट्रो का लोकार्पण किया तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हापुड़ में और गृह मंत्री अमित शाह ने हरदोई में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया।

भाजपा नेताओं की जनसभाओं के समानांतर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मंगलवार को प्रदेश में कई जनसभाओं को सम्बोधित किया और प्रदेश की योगी सरकार और भाजपा पर कई बड़े तंज कसे। जनसभाओं के इस क्रम में उन्होंने उन्नाव की अपनी एक जनसभा में सपा समर्थकों और लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के कानपूर मेट्रो लोकार्पण पर निशाना साधते हुए बड़ा ऐलान कर दिया।

कानपुर मेट्रो लोकार्पण कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कानपुर से उन्नाव को मेट्रो के जरिये जोड़ने की बात कह डाली। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो गंगा पार करके कानपुर से उन्नाव तक मेट्रो चलाई जाएगी। अखिलेश यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कोरोना काल में लोगों की जान चली गई और सरकार ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से कोई जान नहीं गई है।

अखिलेश ने कहा कि उन्नाव, प्रयागराज और काशी में लाशें बह रही थीं। सरकार लोगों को ऑक्सीजन नहीं दे पाई। अस्पताल में दवा,बेड,इलाज कोई सुविधा नहीं थी।सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए थी लेकिन भाजपा ने झूठ बोला। भाजपा सबसे बड़ी झूटी पार्टी है और उनकी सरकार में जिन परियोजनाओं का उन्होंने लोकार्पण और शिलान्यास किया गया था, प्रदेश की योगी सरकार भी उन्ही परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Live TV