अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ‘पुलिस पूरी तरह करप्ट हो चुकी है’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को योगी सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला। प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है और अब वह सत्ता के इशारे पर विपक्ष के लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अब खुद अपनी ही पुलिस के खिलाफ केस दर्ज करा रही है। “प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल यह है कि पुलिस से राजनीतिक काम लिए जा रहे हैं। जनता के बजाय सरकार की सेवा की जा रही है,” अखिलेश ने कहा।

सपा अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि प्रदेश में अवैध खनन जोरों पर है, लेकिन सरकार आंखें मूंदे हुए है। वहीं, उन्होंने ऐलान किया कि अगर 2027 में समाजवादी सरकार बनती है तो जातीय जनगणना जरूर कराई जाएगी, ताकि सभी वर्गों को समान अधिकार मिल सकें।

अखिलेश यादव ने अब्बास अंसारी की सदस्यता रद्द होने को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि “DNA पूछने वालों की सदस्यता क्यों नहीं जाती?”

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में लोगों को अब सिर्फ PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की सरकार में ही न्याय मिलेगा। साथ ही कहा कि कुछ अधिकारी नैतिकता के आधार पर नौकरी छोड़ चुके हैं, जो दर्शाता है कि प्रशासनिक तंत्र पर किस हद तक राजनीतिक दबाव है।

Related Articles

Back to top button